राजधानी के सिंगली गाँव मे बाघ की दस्तक 4 साल के बच्चे को बनाया अपना निवाला
राजधानी में भी बाघ की दहसत,4 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला।।
घर के आंगन से 4 वर्षीय आयांश को उठा ले गया बाघ।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।
बच्चे की तलाश के लिए रात भर जंगल में पुलिस ने की कॉम्बिंग।।
एसपी क्राइम के नेतृत्व में तमाम सीओ और फोर्स के साथ करवाई गई कॉम्बिंग।।
देर रात जंगल से बरामद हुआ 4 वर्षीय आयांश का शव।।
राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव की है घटना।।