राजधानी के इस इलाके में जलमग्न हुआ रिहायसी इलाका पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

देर रात से हो रही बरसात के आने लगे रिएक्शन।।
कई बरसाती नाले और नदिया उफान पर।।
राजधानी के इस इलाके में जलमग्न हुआ रिहायसी इलाका।।
शिमला बायपास रोड पर स्थित भुड़पुर करिहायसी कॉलोनी में आया आसन नदी का पानी।।
हर साल बरसात के दौरान खतरे की जद में जीते हैं परिवार।।
कॉलोनी की सड़कें नदियों में हुई तब्दील।।
नयागांव चौकी पुलिस ने रस्सियों की मदद से परिवारों को किया रेस्क्यू।।
तो वही कृष्ण एन्कलेव में भी भारी जलभराव।।
सड़के बनी नदी घर मे कैद होने को परिवार मजबूर।।
हालांकि लोगों की भी लापरवाही बिना सोचे समझे नदी किनारे बना लिए मकान।।
अब हर साल बरसात में झेलनी पड़ती है परेशानी।।