यूपी ATS के इनपुट पर दून पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामलें में महिला सहित 5 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

यूपी ATS के इनपुट पर देहरादून पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामलें में महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।।
दून पुलिस और STF धर्मांतरण के साथ ही अवैध फंडिंग को लेकर भी कर रही जाँच।।
देहरादून के रानीपोखरी इलाके की रहने वाली युवती पर धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा था दबाव।।
गोवा निवासी महिला युवती को आर्थिक मदद कर धर्म परिवर्तन करने के लिए कर रही थी माइंड वाश।।
पिछले कुछ महीनों से युवती धर्मांतरण गिरोह के आई थी संपर्क में।।
परिजनों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से युवती के व्यवहार में भी देखा जा रहा था बदलाव।।
उत्तराखंड STF ने गिरोह से जुड़े आरोपियों की खंगाली इंस्टाग्राम आई डी।।
गिरोह के सदस्यों से संपर्क में रहने वाले कई अन्य रडार पर जुटाई जा रही जानकारी।।
यूपी ATS के साथ ही दून पुलिस और STF भी अपने स्तर पर कर रही जाँच।।
धर्मांतरण गिरोह को कौन और क्यों करता था फंडिंग इसके बारे में भी पड़ताल जारी।।
आरोपी अब्दुल रहमान लंबे समय से झाँगुर बाबा के संपर्क में था।।
अब्दुल रहमान का असली नाम रूपेंद्र प्रताप सिंह जिसने कुछ सालों पहले ही किया था धर्मांतरण।।
मूल यूपी के मैनपुरी का रहने वाला अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र कुछ सालों से देहरादून के सहसपुर में रह रहा था।।
पुलिस जाँच में युवती यूपी,दिल्ली और गोवा के कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आई डी के थी संपर्क में।।
सभी पहलुओं की पुष्टि के लिए अलग अलग टीमों को किया गया रवाना।।
प्रदेश के अन्य लोग तो नही थे धर्मांतरण गिरोह के रडार पर इसके बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।
देहरादून के रानीपोखरी थाना में युवती के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।।