यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों के परिजनों से पुलिस कर रही बात
हैलो पाप हैलो भाई लो पुलिस अंकल आप से बात करना चाहते…
SSP देहरादून की एक और नई पहल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बच्चों के परिजनों से की जा रही बातचीत।।
देहरादून पुलिस ने शुरू किया देश के कोने- कोने में युवाओं/स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से सम्वाद।।
नियमो का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स/युवाओं के चालान के साथ पेरेंट्स को भी अपने नौनिहालों को समझाने के लिए प्रेरित करने का अभियान हुआ शुरू।।
अभियान की शुरुआत करने तथा युवाओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने स्वयं सड़कों पर उतरे एसएसपी देहरादून।।
परिजन भी अपने स्तर से युवाओं की कॉउंसलिंग कर उन्हें यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए किया प्रेरित।।
तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट आदि में अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वाले यूथ को पुलिस द्वारा समझाया भी जा रहा।।
साथ ही पेरेंट्स को भी अवगत कराया जा रहा, आने वाले दिनों में कुछ एनजीओ को भी on spot counseling के लिए पुलिस के साथ रखा जायेगा।।
जो युवाओं के साथ साथ पेरेंट्स से भी बात करेगी दून पुलिस।।SSP देहरादून