मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त के सर पर हथौड़े से हमला कर हत्या,अरेस्ट

मामूली विवाद में दोस्त ने ही उतारा दोस्त को मौत के घाट।।
दून क्लब के पास दोनों के बीच किसी बात पर हुआ विवाद
।
विवाद के दौरान मृतक के हाँथ में पहने कड़े से लगी थी आरोपी को चोट।।
आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल लेजाते वख्त किया हमला।।
स्कूटी चलाते समय मृतक संतोष साहू के सर पर आरोपी शिबरन ने किया हथौड़े से हमला।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डालनवाला पुलिस।।
हत्या करने वाले आरोपी दोस्त शिबरन साहनी को किया अरेस्ट।।