मंजेश हत्याकांड का 24 घन्टे में दून पुलिस ने किया खुलासा एक अरेस्ट फरार की तलाश
प्रोपर्टी डीलर मंजेश हत्याकांड का 24 घन्टे में दून पुलिस ने किया खुलासा एक अरेस्ट।।
हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पैसों के लालच में अपने अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम।।
42 वर्षीय मंजेश की जूते के फीते से गला दबाकर की गई हत्या।।
सचिन नाम के युवक के किराए के मकान में आकर घटना को दिया अंजाम।।
घटना के दौरान सचिन,अर्जुन और मंजेश थे कमरे में मौजूद।।
घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन दोनों थे फरार।।
हत्या के मामलें में सचिन अरेस्ट और फरार अर्जुन की तलाश में जुटी पुलिस।।
अन्य दूसरे पहलुओं पर भी दून पुलिस कर रही हैए जांच।।
पटेलनगर कोतवाली के चंद्रमणि इलाके की थी घटना।।