भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जान की आहुति देने वालों को RTI क्लब ने दी श्रद्धांजलि
भ्रस्टाचार के खिलाफ आरटीआई के माध्यम से लड़ाई लड़ते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि।।
आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज निकाल करते थे विरोधियों के खिलाफ आवाज बुलंद।।
आरटीआई क्लब के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय जगदीश चंद्र, राजकुमार,अधिवक्ता राजेश सूरी और गजपाल सिंह कंडोला को दी श्रद्धांजलि।।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीपी मैथानी,अमर सिंह धुनता,सुरेंद्र थापा,रीटा सूरी सहित तमाम लोग रहे मौजूद।।