भारी बरसात को देखते हुए नैनीताल पुलिस आमजनमानस को कर रही अलर्ट
भारी वर्षा को देखते हुए नैनीताल पुलिस लगातार कर रही है आमजनमानस को अलर्ट।।
नदी नालों से दूर रहने की दी चेतावनी,अनावश्यक यात्रा न करने की भी अपील।।
मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा का रेड अलर्ट किया गया है जारी।।
मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर तटीय/नालों से सटे क्षेत्रों में हो रहा जल भराव।।
SSP नैनीताल ने सभी थानों चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रहने के निर्देश।।
जिले भर में जगह-जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को दी जा रही चेतावनी जारी।।
काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में भी लबढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत पुलिस लगातार लोगों को कर रही अलर्ट।।
सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील।।
सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील।।
जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाय और सुरक्षित स्थानों में जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें।।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 पर पुलिस से करें संपर्क।।