बॉबी पंवार के बयान को विवादित बताते हुए मुखर हुए रमेश जोशी
बॉबी पंवार के बयान को विवादित बताते हुए मुखर हुए रमेश जोशी।।
कांग्रेस की कठपुतली बन कर बॉबी पंवार कर रहे बयान बाजी..प्रदेश अध्यक्ष सुराज सेवा दल
युवा नेता बॉबी युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं जो निंदनीय हैं.. रमेश जोशी
सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था को लेकर बॉबी पंवार के द्वारा खड़े किए थे सवाल।।
प्रदेश के DGP और देहरादून SSP की कार्यशैली पर खड़े किए थे सवाल।।
कानून व्यवस्था नही बल्कि अपने साथी इंस्टीट्यूट संचालक पर हुए मुकदमे से परेशान हैं बॉबी पंवार।।
इंस्टीट्यूट संचालक और बॉबी पंवार के बीच सम्बन्धों की होनी चाहिए SIT जांच।।
जाँच में इंस्टीट्यूट संचालक और बॉबी पंवार के बीच संबंधों का हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी…रमेश जोशी
अपने निजी स्वार्थ के लिए अधिकारियों की छवि को धूमिल कर दबाव बनाने का किया जा रहा प्रयास… रमेश जोशी