बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में

खतरनाक नस्ल के कुत्ते का बुजुर्ग महिला पर हमला।।
मामले में दून पुलिस ने रोटवीलर कुत्ते के मालिक को लिया हिरासत में।।
बिना लाइसेंस के खतरनाक कुत्ते को पालने के मामलें में मुकदमा दर्ज।।
सामने आई घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त बिना लाइसेंस लिए कुत्ता पालने वालों पर होगी कार्यवाही।।
भारत सरकार के द्वारा खतरनाक नस्ल के कुत्तों को रखने पर लगाई गई है रोक।।
पिटबुल टेरियर, टोसा,अमेरिकन स्टेन्फोरशायर टेरियर,फिला ब्रेसिलिएरो, डोगो,अमेरिकन बुलडॉग,बोर्बोएल, कंगल,सेंट्रल एशियन शेफर्ड,कोकाशिय, शेफर्ड डॉग सहित अन्य खतरनाक नस्ल पर प्रतिबंध।।
दून पुलिस का आम जन से अनुरोध किया गया कि अगर खतरनाक नस्ल के कुत्तों से घटनाएं सामने आए तो पुलिस को दें सूचना।।