बुजुर्ग की निर्मम हत्या करने वाले फरार दंपति को दून पुलिस ने किया अरेस्ट

गुमशुदा बुजुर्ग की निर्मम हत्या में 25-25 हजार के ईनामी दम्पत्ति अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में।।
दोनो ईनामी अभियुक्तों को पुलिस ने अमृतसर पंजाब से किया गिरफ्तार।।
बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा एंठने की थी योजना।
योजना को अजांम देने के लिये अभियुक्तों द्वारा अलग से कमरा लिया था किराये पर।।
योजना के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति को जाल में फसाने के लिये अभियुक्ता द्वारा बुलाया था कमरे में।।
साजिश की भनक लगने पर बुजुर्ग व्यक्ति के विरोध करने पर आरोपियों ने की निर्मम हत्या।
हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिये शव के कई टुकडे कर प्लास्टिक के अलग-अलग थैलों में बांधकर नहर में दिया था फेंक।।
घटना के बाद से ही दोनो अभियुक्त लगातार चल रहे थे फरार।।
जिनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 के ईनाम किया था घोषित।।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा गैर प्रान्त मुम्बई/जयपुर/प्रयागराज/ कुरूक्षेत्र तथा अमृतसर में उनके सम्भावित ठिकानों पर लगातार दी जा रही थी दबिश।।
घटना की साजिश में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे।।
SSP अजय सिंह ने उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।