बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई मौत,एम्बुलेंस देरी से पहुंचने का लगाया आरोप

बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत।।
पटेलनगर इलाके के ISBT के नजदीक हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।।
सहारनपुर की रहने वाली बताई जा रही 22 वर्षीय मृतक युवती।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहूंची पटेलनगर कोतवाली पुलिस।।
स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस देरी से पहुंचने का भी लगाया आरोप।।
देहरादून से विकासनगर जाने वाली बस से हुआ हादसा।।
बीते दिनों में भी सड़क हादसे में हुई थी एक व्यक्ति की मौत।।
सवारियों की होड़ में राजधानी कज सड़कों पर मौत बनकर दौड़ती हैं लोकल बसें।।
व्यस्त सड़कों पर भी तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में संबंधित विभाग नाकाम।।
तेज रफ्तार की चपेट में आने से कई लोग गवां चुके अपनी जान।।