बंधक बना कर रंगदारी मांगने के आरोप में खनन निदेशक की शिकायत पर मुकदमा
खनन निदेशक पैट्रिक ने कैंट कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा।।
खनन के पट्टे, क्रेसर में हिस्सेदारी और 50 लाख रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।।
ओमप्रकाश तिवारी नाम के व्यक्ति पर होटल में ले जाकर बंधक बनाने का आरोप।।
खनन निदेशक के मुताबिक खनन कार्यो के संबंध में जानकारी लेने के लिए कई दिनों से किया जा रहा था संपर्क।।
कार्यालय में व्यस्ता के चलते नही मिल पा रहा था मिलने का समय।।
तो खनन निदेशक पैट्रिक ने 9 अप्रैल को घर पर मिलने के लिए बुलाया।।
निदेशक के मुताबिक घर पहुंचने के 25 मिनट बाद ही पहुँचे ओमप्रकाश तिवारी ने कही बाहर मिलने की कही बात।।
रेस्टुरेंट में बैठकर पूरी प्रक्रिया समझाने की बात कह अपनी गाड़ी से लेकर हुआ था रवाना।।
अपर सचिव लक्ष्मण सिंह का खुद को बताया था पहचान वाला।।
9 अप्रैल को घर से ले जाने की कही बात,गेस्ट हाउस में ले जाकर बनाया बंधक।।
होटल के कमरा नंबर 101 में ले जाकर बंधक बनाने का लगाया आरोप।।
साथ ही 50 लाख न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी।।
बल्लूपुर चौक के पास स्थित होटल के कमरे की बताई जा रही घटना।।
शहर के कैंट कोतवाली में सोमवार को दर्ज हुआ मुकदमा।।