प्रदेश भर में कालनेमि ऑपरेशन के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही अब यहाँ पकड़े गए 66 ढोंगी पीर फकीर

प्रदेश भर में कालनेमि अभियान के तहत ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही।।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी पीर-फकीरों के खिलाफ ऊधमसिंहनगर पुलिस का एक्शन जारी।।
पकड़े गए ढोंगियों में चुन्नू मियां, नाजिम,अफजल,परवेज,इम्तियाज अली,तारीख अहमद और आसिफ सहित 66 चिंहित।।
सीमावर्ती जिले रामपुर,बिजनौर, पीलीभीत से आकर अवैध गतिविधियों में है लिप्त।।
सभी को चिंहित कर बड़े स्तर पर चलाया जा रहा अभियान।।
ऊधमसिंहनगर एसएसपी की आम जनता से अपील,सूचना देने वाला का नाम रखा जाएगा गोपनीय।।