नाबालिक की संदिग्ध मौत मामलें में पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ
देहरादून नाबालिक द्वारा आत्महत्या मामलें में सामने आई पीएम रिपोर्ट।।
फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में काम करने वाली युवती की मौत का मामला।।
3 डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतक युवती का किया गया पोस्टमार्टम।।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की वजह से मौत होने की हुई पुष्टि।।
शरीर पर किसी चोट या सेक्सुअल असाल्ट न होने की भी बात आई सामने।।
पुलिस द्वारा डॉक्टरों के दर्ज किए जा रहे बयान।।
फ्लैट में लगे सीसीटीवी में भी युवती 9 बजकर 27 मिनट पर स्टूल लेकर जाती आई नजर।।
बाथरूम में जाकर 15 वर्षीय नाबालिक ने की थी आत्महत्या।।
हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह के बारे में नही मिल सकी जानकारी।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के रेस कोर्स स्थित फ्लैट का है मामला।।