नशे का गढ़ माने जाने वाले मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले तस्करों के घर दून पुलिस की छापेमारी

“ड्रग फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने की ओर कदम बढ़ाती दून पुलिस।।
एसएसपी दून के निर्देशों पर मद्रासी कॉलोनी में पुलिस द्वारा की गई आकस्मिक चेकिंग।।
स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड और ANTF की टीम द्वारा ने चलाया चेकिंग अभियान।।

तस्करी में लिप्त रहे नशा तस्करों के घरों पर स्निफर डॉग के माध्यम से की गई आकस्मिक चेकिंग।।
मलिन बस्तियों, सुनसान स्थानों, खंडरो पर नशा करने वालों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान।।
नशे के काले कारोबार में सक्रिय आरोपियों की अवैध सम्पति को भी चिन्हित करने के निर्देश।।
किसी भी हालत में नही बक्शे जाएंगे नशा तस्कर।।