नशा तस्करों पर उत्तराखंड ANTF की बड़ी कार्यवाही,30 लाख की हेरोइन बरामद

नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड STF और दून पुलिस की कार्यवाही।।
102 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।
बरामद हेरोइन की अनुमानित लागत बताई जा रही 30 लाख।।
क्लासिक अपार्टमेंट निवासी धीरेंद्र कुमार को ANTF और रायपुर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पकड़े गए नशा तस्कर धीरेंद्र के बरेली से जुड़े तार,पुलिस जुटा रही जानकारी।।
नशा तस्कर पुड़िया बनाकर हेरोइन की स्थानीय युवकों को करता था सप्लाई।।
रायपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशा तस्कर।।