नए साल पर होने वाले जश्न के मद्देनजर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम साथ ही होटल संचालकों से ये अपील
नए साल पर होने वाले जश्न की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कसी कमर।।
मसूरी देहरादून में होने वाली पार्टियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम।।
पर्यटकों की आमद को देखते हुए बनाया गया ट्रैफिक प्लान।।
जाम से बचाव के लिए तैयार किया गया डाइवर्ट प्लान।।
मसूरी देहरादून में 80 प्रतिशत से ज्यादा होटल रिसोर्ट हुए बुक।।
31 दिसंबर को भारी संख्या में पर्यटक पहुँचने की आशंका को देखते हुयर फुल प्रोफ व्यवस्था।।
होटल रेस्टोरेंट संचालकों से भी दून पुलिस की अपील।।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की करें तैनाती।।
विवाद बढ़ता देख तत्काल स्थानीय पुलिस को दें सूचना।।
नव वर्ष के जश्न की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाएगा पुलिस फोर्स.. SSP
जश्न में शामिल होने वाले मेहमानों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।।
जश्न मनाए हुड़दंग न मचाए वरना होगी कानूनी कार्यवाही।।