नए साल के उपलक्ष में कुष्ट आश्रम पहुंच SSP ने वहाँ रहने वाले परिवारों का जाना हालचाल
नए साल के उपलक्ष में SSP ने कुष्ट आश्रम में बिताए कुछ पल।।
कुष्ट आश्रम में रहने वाले परिवारजनों से मिलकर जाना हालचाल।।
आश्रम में रहने वाले 48 परिवारजनों को बांटे कंबल।।
जिम्मदर अधिकारी के साथ ही मानवता का भी दिया परिचय।।
थानाध्यक्ष रायपुर को थाना क्षेत्रान्तर्गरत पड़ने वाले सभी आश्रमों में जाकर कुशलक्षेम लेने के निर्देश।।
समय समय पर सभी की समस्याओं को सुन समाधान करने के दिए निर्देश।।