नए साल की सुरक्षा के मद्देनजर सभी नाकों पर पुलिस ने बढ़ाया पहरा
नए साल पर जश्न के लिए पर्यटकों की आमद शुरू।।
शहर भर में तैनात किया गया पुलिस फोर्स।।
शहर के इन और आउट चेकपोस्ट पर लगाए गए बैरियर।।
प्रेमनगर चौक,असारोड़ी,कुल्हाल के साथ अन्य चेकपोस्टो पर बढ़ाया पुलिस का पहरा।।
रात के वख्त ओवरस्पीड को रोकने के लिए ज़िग ज़ैग बेरिकेटिंग लगा कर चेकिंग।।
पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर दून पुलिस ने की फुल प्रोफ व्यवस्था।।
SSP अजय सिंह ने भी शहर भर का लिया जायजा।।