देखिए यहाँ लोकसभा चुनाव में हुई अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी
यहाँ लोकसभा चुनाव में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही।।
UDN में पुलिस की सतर्कता से चैकिंग के दौरान पकड़े गए 33 लाख रुपए।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।।
चेकिंग के दौरान कार सवारों से बरामद हुई लाखों की रकम।।
आईटीआई पुलिस को मिली थी कार में नकदी लाने की सूचना।।
मौके पर कार सवार तीनों लोग नही दे सके बरामद रकम की जानकारी।।
कार से 500 के 6460,200 के 250 और 100 के 200 नोट बरामद।।
कार से काशीपुर निवासी मानवेन्द्र, अमित और गुरदीप नाम के व्यक्ति थे सवार।।
मौके पर इनकम टैक्स की टीम बुला की गई वैधानिक कार्यवाही।।