देखिए यहाँ थानेदार ने थानें में लगाया सत्यापन शिविर,भारी संख्या में पहुंचे लोगों करवाया सत्यापन
SSP आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान।।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ के द्वारा थाने में लगाया गया सत्यापन शिविर।।
थाना क्षेत्र में रहने और काम करने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने खुद से करवाया सत्यापन।।
थत्यूड़,पुराना बाजार सहित होटल ढाबों में काम करने वाले मजदूरों।।
और निर्माणाधीन स्थलों,फड़ ठेली लगाने वालों,किरायदारों का करवाया गया सत्यापन।।
तो वही सत्यापन शिविर के दौरान क्षेत्र की जनता और मजदूर रखने वालों को किया जागरूक।।
स्थानीय लोगों ने टिहरी पुलिस के द्वारा लगाए जाने वाले सत्यापन शिविर को बताया शानदार।।
कई बार चक्कर काटने के चलते लोग करवाते है ऑनलाइन सत्यापन।।
टिहरी के थत्यूड़ थानें में लगे सत्यापन शिविर की तरह प्रदेश भर में लगने चाहिए शिविर।।
आम जनता को मिलेगी सहूलियत तो पुलिस का भी घटेगा वर्क लोड।।
साथ ही काम पर रखने या किराए पर रखने से पहले ही सत्यापन करवाने की पुलिस अपील।।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सत्यापन करवाना बताया अनिवार्य।।