दून पुलिस ने बंधक बना कर लूट करने वाले 2 बदमाश को किया अरेस्ट
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के भी लगी गोली।।
तो दूसरे बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में।।
दोनों बदमाशो के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक 315 बार देशी तमंचा बरामद।।
कॉम्बिंग के दौरान टीम में मौजूद दारोगा सुनील नेगी की जांग में लगी गोली।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र में हुई लूट में शामिल थे दोनों बदमाश।।
बीती देर रात बिहारीगढ़ और दून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
आशारोड़ी के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई थी मुठभेड़।।
सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह,SP सिटी परोमद कुमार भी पहुँचे स्पॉट पर।।
घायल दारोगा और बदमाश का करवाया गया अस्पताल में उपचार।।