दून पुलिस ने कार से 30 लाख रुपए किए बरामद इनकम टैक्स जुटा रही जानकारी
देहरादून…
दून पुलिस ने कार से बरामद किए 30 लाख रुपए की नकदी।।
30 लाख रुपए के साथ पुलिस ने 5 लोगों को लिया हिरासत में।।
कार सवार दिल्ली से गाड़ी में लेकर आए थे 30 लाख रुपए।।
सूचना पर पुलिस ने गाड़ी के साथ पैसों को लिया कब्जे में
मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम बरामद पैसों के बारे में जुटा रही जानकारी।।
लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ पर पुलिस।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर रोड का है मामला।।