दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता,छात्रों की गैंगवार को समय से पहले किया विफल
दून पुलिस को मिली सफलता, स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय से पहले किया विफल।।
देहरादून SSP को मिली गोपनीय सूचना पर, दून पुलिस की बडी कार्यवाही।।
SSP ने SOG टीम,थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन की टीम को किया था गठित।।
अलग-अलग 02 गैग के 06 सदस्यों को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।।
गैग के 02 गुटो से भारी मात्रो में अवैध असल्हा बरामद,बडी घटना की थी योजना।।
गैंग के सदस्यो के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं मुकदमे।।
एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार देने की धोषणा।।
देवभूमि की आबोहवा को किसी भी दशा मे खराब नही होने दिया जायेगा- SSP देहारादून।।