दून पुलिस और STF के जॉइंट ऑपरेशन में अवैध कैसिनो का पर्दाफाश

दून पुलिस और STF के जॉइंट ऑपरेशन में अवैध कैसिनो का पर्दाफाश।।
पुलिस ने जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी,मकान स्वामी सहित 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
सलियावाला जंगल के बीच मे बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो।।
अवैध कैसिनो में जुआ खेलने पहली बार दिल्ली से धोलाश पहुँचे थे युवक।।
मौके से पुलिस को 1900 कैसिनो coins,89000/- रुपये नगद व 12 मोबाइल फ़ोन हुए बरामद।।
कैसिनो की सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सीओ प्रेमनगर के नेतृत्व में गठित की गई थी संयुक्त पुलिस टीम।।
अवैध कैसिनो पर विक्रम शाह नाम का व्यक्ति मौके पर नही मिला मौजूद।।
पकड़े गए आरोपियों में शशांक गुप्ता हरियाणा निवासी।।
निखिल दिल्ली निवासी,गौरव मग्गो न्यू दिल्ली,हिमांशु अरोड़ा नई दिल्ली।।
उमेश रावत निवासी देहरादून,चन्द्रशेखर विकासनगर निवासी।।
जतिन राणा त्यूणी,चरण चौहान और मनोहर सिंह चौहान त्यूणी निवासी।।
विनोद उत्तरकाशी,जीवन शर्मा देहरादून और केशव उर्फ बबलू सिंह धामी नेपाल निवासी।।