दून के पिथुवाला में युवक की गला दबाकर हत्या, हत्याकांड से पुलिस जल्द उठाएगी पर्दा

0

दून के पिथुवाला में युवक की हत्या,गला दबाकर उतारा मौत के घाट।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पटेलनगर कोतवाली पुलिस।।

पुलिस के मुताबिक मृतक परविंद्र के गले पर मिले निशान।।

मूल रूप से फतेहपुर सहारनपुर का रहने वाला था मृतक।।

अपने परिवार के साथ पिथुवाला में रहता था परविंद्र।।

मृतक के भाई सुमित की तहरीर पर पुलिस ने 2 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।।

SSP अजय सिंह की टीम ने चंद घन्टो में पता लगाई हत्याकांड की वजह।।

सूत्रों के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति परविंद्र की हत्या।।

घर में ही रची गई थी परविंद्र की हत्या की शाजिस।।सूत्र

जल्द पुलिस उठा सकती है परविंद्र के हत्याकांड से पर्दा।।सूत्र

जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में मृतक को थी जानकारी।।सूत्र

अवैध सम्बन्धों के चलते कुछ समय पहले पति पत्नी में हुआ था झगड़ा।।सूत्र

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के पिथुवाला की है घटना।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *