दून के पिथुवाला में युवक की गला दबाकर हत्या,जल्द हत्याकांड से पुलिस उठाएगी पर्दा
दून के पिथुवाला में युवक की हत्या,गला दबाकर उतारा मौत के घाट।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पटेलनगर कोतवाली पुलिस।।
पुलिस के मुताबिक मृतक परविंद्र के गले पर मिले निशान।।
मूल रूप से फतेहपुर सहारनपुर का रहने वाला था मृतक।।
अपने परिवार के साथ पिथुवाला में रहता था परविंद्र।।
मृतक के भाई सुमित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
सूत्रों के मुताबिक परविंद्र के हत्यारों तक पहुँची दून पुलिस।।
घर में ही रची गई परविंद्र की हत्या की शाजिस।।सूत्र
जल्द पुलिस उठा सकती है परविंद्र के हत्याकांड से पर्दा।।सूत्र
जानकारी के मुताबिक मृतक पूर्व में भी कर चुका था एक बार आत्महत्या का प्रयास।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के पिथुवाला की है घटना।।