त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बागेस्वर के 3.5 फीट के लच्छू दा बने बीडीसी आए चर्चाओं में
गुरुवार सुबह से ही मतगणना के परिणाम में कई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की तो कुछ प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन इन सब के बीच जीते हुए कुछ प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी जीत के साथ सभी को चौंका दिया जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा बागेश्वर जिले के 3.5 फिट की हाइट वाले लच्छू भाई की है जिन्होंने अपने सामने वाले प्रत्याशी को 300 वोटो से हराकर बीडीसी के पद पर कब्जा जमाया है_

3.5 फीट के बागेश्वर के इस छोटे से प्रत्याशी के जज्बे ने बड़े-बड़े प्रत्याशियों को चारो खाने चित कर दिया।उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो कुछ भी किया जा सकता है_
लच्छू भाई ने अपनी जीत पर क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया है साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें जिताया है उनके लिए वह अब काम करेंगे और क्षेत्र में सड़क से लेकर स्वास्थ्य पर की समस्याओं को दूर करेंगे__
