तय मानकों से ऊपर DJ लाने वालों पर हरिद्वार पुलिस की सख्ती,3 दर्जन से ज्यादा डीजे उतरवाकर भेजे वापस

हरिद्वार पुलिस ने आज ऐसे तीन दर्जन से अधिक DJ सिस्टम मौके पर उतरवाकर उन्हें वापस भेज दिया। जिनके द्वारा तय मानकों का पालन नही किया जा रहा था और DJ तय ध्वनि सीमा, साइज एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए इसके साथ ही कांवड़ियों से नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित हो सके।
हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र डोभाल ने इसलिए सभी कांवड़ियों से अपील कि है की कांवड़ लेने के लिए श्रद्धा की जरूरत है नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके से कावड़ यात्रा को पूरा करें जिसमें पुलिस आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार है