ढोंगी बाबाओं के लिए काल साबित हो रहा सीएम धामी का ऑपरेशन कालनेमि

ढोंगियों के खिलाफ सीएम धामी का ऑपरेशन कालनेमि।।
सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा ऑपरेशन कालनेमि।।
प्रदेश भर में कालनेमि ऑपरेशन के खिलाफ ढोंगी बाबा पीर फकीरों के खिलाफ एक्शन।।
देहरादून पुलिस ने पकड़ा कारी अब्दुल नाम का बहरुपिया।।
हर बीमारी का इलाज करने का दावा,टोना टोटका,झाड़ फूंक करने का करता था दावा।।
कारी अब्दुल का दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम।।
झाड़ फूंक के नाम पर ठगी काटने वाले धर्म विशेष के लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर।।
पश्चिम बंगाल,बिहार और अन्य राज्यों से आकर ढोंगी बाबाओं के द्वारा धार्मिक भावनाओं से किया जा रहा खिलवाड़।।
SSP की दो टूक आस्था के नाम पर पाखंड करने वालों को जाना होगा सलाखों के पीछे।।
दून पुलिस ने अन्य राज्यों के 20 ढोंगी बाबाओं सहित 29 को किया अरेस्ट।।
बिना लाइसेंस जड़ी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दंपति भी अरेस्ट।।
पिछले चार दिनों में दून पुलिस 111 ढोंगी बाबाओं को कर चुकी गिरफ्तार।।