ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन भी निभा रही अहम भूमिका
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन भी निभा रही अहम भूमिका।।
प्रदेश के तमाम स्कूल,हॉस्टल,नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंच रहा सांख्य योग।।
युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव और तस्करी न करने के लिए कर रहे जागरूक।।
साथ ही युवाओं को दिलाई जा रही नशा न करने और नशे के खिलाफ लड़ने की शपथ।।
सांख्य योग के साथ जुड़े कई अन्य समाजसेवी ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने की कवायत।।
मनोवैज्ञानिक डॉ मुकुल शर्मा स्वयं युवाओं से कर रहे संवाद बेहतर भविष्य के लिए मोटिवेट।।
डॉ ईशा ने भी छात्रों के साथ साझा किए अपने अनुभव।।
केंद्रीय विद्यालय वीरपुर की उप प्रधानाचार्य ने सांख्य योग फाउंडेशन को किया सम्मानित।।
नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को बचाने के लिए डॉ मुकुल शर्मा पिछले कई सालों से कर रहे हैं काम।।