ड्रग्स फ्री देवभूमि के विजन को लेकर चौतरफा एक्शन में दून पुलिस

ड्रग्स फ्री विजन को साकार करने के लिए दून पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर रख रही निगरानी।।
नशा तस्करी में जेल से जमानत पर बाहर आए और हिस्ट्रीशीटर के मूवमेंट पर भी नजर।।
दून पुलिस ने चलाया अभियान,आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न रहने1 की दी जा रही हिदायत।।
वही लापता चल रहे नशा तस्करों की खोजबीन के लिए SSP ने पुलिस टीम का किया गठन।।
नारकोटिक्स पदार्थो की तस्करी में लिप्त 94 अपराधियो की खोली गई हिस्ट्रीशीट।।
एसएसपी के निर्देशों पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों के पहुंचे घर।।
वर्तमान में किस काम काज से जुड़े हिस्ट्रीशीटर जुटाई जानकारी।।
अभियान के दौरान 70 हिस्ट्रीशीटर मौजूद,9 जेल में,एक जिलाबदर,3 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में नही मिल सकी कोई जानकारी।।
सभी हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस के द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों में लिप्त न होने की दी सख्त हिदायत।।