ट्रोला और ट्रक की आमने सामने टक्कर में दो की मौत एक घायल
ट्रोला और ट्रक के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर।।
आपस में दोनों वाहनों की टक्कर से ट्रोले में लगी आग।।
आग की चपेट में आने से ट्रोला चालक की मौके पर मौत।।
तो वही हादसे में ट्रक चालक की भी हुई मौत।।
ट्रक में फंसे एक अन्य व्यक्ति को SDRF की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद निकाला बाहर।।
घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में पुलिस ने करवाया भर्ती।।
ऋषिकेश आरटीओ के पास देर रात ट्रोला और ट्रक के बीच हुई थी टक्कर।।
