ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री से दून पुलिस ने उठाया पर्दा,प्रेमी हसीन अरेस्ट
ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री से दून पुलिस ने उठाया पर्दा,प्रेमी अरेस्ट।।
SSP ने खुद कमान संभालते हुए ब्लाइंड मर्डर केस की मिस्ट्री को सुलझाया।।
SSP की मोनेटरिंग में पुलिस टीमें मामलें के खुलासे के लिए करती रही दिन रात काम।।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए CCTV की मदद ले हत्यारोपी प्रेमी तक पहुंची पुलिस।।
पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के आरोपी हसीन को किया अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हसीन और मृतक महिला का था लंबे समय से प्रेमप्रसंग।।
जब महिला खर्चा और साथ रहने का बनाने लगी दबाव तो बनाया रास्ते से हटाने का प्लान।।
23 जून को महिला अपने दो बच्चों संग नहटौर से पहुंची थी देहरादून।।
आरोपी हसीन तीनो को मोटरसाइकिल पर बैठा ले आया था फैक्ट्री।।
महिला रेशमा के नींद में होने पर बारी बारी से 15 वर्षीय बच्ची और 8 महीने2 के बच्चे का भी गला दबाकर की थी हत्या।।
हत्या के बाद सोफा फैक्ट्री के पीछे नाले में शवों को फेंक लगाया था ठिकाने।।
बदबू न आए इसके लिए सोफे के फार्म से शवों को ढक दिया था आरोपी ने।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी मर्डर मिस्ट्री से उठाया पर्दा।।
जल्द मामलें का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को DGP की तरफ से 25 हजार नकद पुरुष्कार की घोषणा।।