जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को दून पुलिस ने पंजाब से किया अरेस्ट।।
घटना की संवेदनशीलता देखते हुए हमलावरों की तलाश में खंगाले गए 300 CCTV।।
डंडे और रोड से हमला करने वाले तीन आरोपियों को राजपुर पुलिस पूर्व में कर चुकी अरेस्ट।।
आरोपी विक्की घटना के बाद से चल रहा था फरार।।
चौकी प्रभारी आईटी पार्क और कॉन्स्टेबल विशाल पंजाब से अरेस्ट कर लाए दून।।
21 अगस्त की शाम को डंडे सरिया से व्यक्ति पर किया था जानलेवा हमला।।
राजपुर थाना क्षेत्र के किरसाली चौकी की है घटना।।