चुनावी ड्यूटी में शराब पीकर अनुशासनहीनता करने वाले सिपाही पर कप्तान ने गिराई गाज
चुनावी ड्यूटी में अनुशासनहीनता नही होगी बर्दास्त की जाएगी कड़ी कार्यवाही… SSP
शराब पीकर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी पर गिरी गाज।।
मसूरी में FST टीम में नियुक्त सिपाही अमित तोमर निलंबित।।
टीम के सदस्यों के साथ ही शराब के नशे में किया अभद्रव्यवहार ।।
लापरवाही करने वालों के खिलाफ की जाएगी विभागीय कार्रवाई।।