चीला रेंज में वन विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 5 घायल एक लापता

ऋषिकेश चीला रेंज में इंटरसेप्टर ट्रायल के दौरान हादसा।।
जिम कॉर्बेट से आए नए वाहन का चल रहा था ट्रायल।।
ट्रायल के दौरान गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त।।
गाड़ी में दस लोग बताए जा रहे सवार,4 की मौत,1 लापता 5 घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार।।
जबकि गाड़ी चला रहे चालक के सिर्फ मामूली चोट आई है।।
वही लापता आलोकि देवी की तलाश में एसडीआरफ और जल पुलिस सर्च अभियान चला रही है।।
लक्ष्मणझूला कोतवाली क्षेत्र के चीला क्षेत्र की है घटना।।