गौतस्करों के साथ ऊधमसिंहनगर पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल

गौतस्करों के लिए काल साबित हो रही उत्तराखंड पुलिस।।
गौवंश कटान की सूचना पर पहुंची थी ऊधमसिंहनगर पुलिस।।
कटान करने वाले गौतस्करों को कटान करने वालों ने पुलिस पर झोंका फायर।।
गौवंश का कटान करने वाले गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़।।
दो गौतस्कर जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली से हुए घायल।।
घायल गौतस्कर कफील और अजीम को पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती।।
बेजुबान गौवंश को पुलिस ने बचाया जिंदा,तस्करों के पैसा से एक एक तमंचा और कारतूस भी बरामद।।
पुलिस के मुताबिक कफील पत्नी को गिफ्ट देने के लिए पैसों का करना चाहता था इंतजाम।।
किच्छा कोतवाली में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।