केदारनाथ मार्ग पर मलबा आने से बाधित हुई यात्रा, फंसे यात्रियों के रेस्क्यू का प्रयास जारी
केदरानाथ धाम जाने वाले मार्ग पर मंकुटिया के पास आया भारी मलबा यात्रा रोकी।।
रेस्क्यू टीमें गौरीकुंड की तरफ फंसे यात्रियों को निकालने के लिए पैदल मार्ग की तलाश।।
एसपी रुद्रप्रयाग की यात्रियों से अपील कहा 2 से 3 दिनों में मार्ग खोलने का प्रयास जारी।।
कल देर शाम से लगातार हो रही बरसात के चलते मलबा आने से मार्ग हुआ बाधित।।
सोनप्रयाग से गौरीकुंड की तरफ जाते वख्त पहाड़ से आए बोल्डर और मलबे से मार्ग बाधित।।
सड़क का 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह से हुआ बाधित।।
गौरीकुंड की तरफ फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए SDRF,NDRF पहाड़ी पर तलाश रही वैकल्पिक पैदल मार्ग।।
केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से पुलिस प्रशासन की तरफ से 2-3 दिन बाद आने की अपील।।
