कांवड़ मेले में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का टिहरी पुलिस ने किया पर्दाफाश

कांवड़ मेले में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का टिहरी पुलिस ने किया पर्दाफाश।।
लगातार चेकिंग अभियान के पुलिस को मिले सार्थक परिणाम।।
वाहन चोर गिरोह से चोरी की 3 मोटरसाइकिल एक एक्टिवा बरामद।।
अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।।
हरियाणा,बागपत, हरिद्वार और मुनिकीरेती से चोरी मोटरसाइकिल बरामद।।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के जा रही गाड़ियों को रोकने पर हुआ खुलासा।।
चौकी प्रभारी तपोवन प्रवीण रावत ने चेकिंग के दौरान हवाई मोड़ के पास किया अरेस्ट।।
SSP टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर लगातार चलाया जा रहा चेकिंग अभियान।।