कल रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा, विधानसभा सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
6 फरवरी को विधानसभा में UCC पर विधेयक लाने की तैयारी है तो वही विपक्ष सहित अन्य कई संगठन ucc के विरोध में नजर आ रहे है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है जिलाधिकारी के द्वारा विधानसभा के 300 मीटर के दायरे में 144 धारा लगाई गई है तो वही पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी तरह से कोई बाधा न खड़ी कर सके वही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी संभावनाओं को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों को चिंहित कर नोटिस दिए गए हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखे हुए है विधानसभा के अंदर और बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़ सके।