कपड़ो के गोदाम में लगी भीषण आग,कड़ी मसक्कत के बाद पाया जा सका काबू

देहरादून कोतवाली इलाके के चकराता रोड पर स्थित कपड़ों के गोदाम में सुबह साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर कर्मियों ने समय पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया,कपड़ो का गोदाम होने की वजह से आग तेजी से फेल रही थी जिसके चलते मौके पर दो फायर टेंडर लगाने पड़े हालांकि घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखे कपड़े और थान जलकर खाक हो गए है लेकिन गनीमत रही कि दमकल कर्मियों के द्वारा समय पर पहुंचने की वजह से आग नजदीक की दुकानों तक नही पहुंच सकी,वही आग लगने के कारणों और हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है