एसएसपी UDN के नेतृत्व में ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने के लिए छावनी में तब्दील किया बरेली का फतेहगंज

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध उधम सिंह पुलिस।।
DGP दीपम सेठ के निर्देशों के अनुपालन में ड्रग माफियाओं के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई।।
नशे से प्रभावित पीड़ितों के मर्म को चुनौती के रूप में किया स्वीकार।।
नशे से जुड़े माफियाओ को SSP मणिकांत मिश्रा की खुली चेतावनी “घर में से घुस कर लाएगी पुलिस।।
कर्तव्य पथ पर अडिग एसएसपी ने स्वयं नेतृत्व करते हुए ड्रग्स के गढ़ पर बोला धावा।।
ड्रग्स माफिया और नशे से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए छावनी में तब्दील हुआ बरेली का फतेहगंज।।
SSP के नेतृत्व में तकरीबन 300 पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीम ने एक साथ कि छापेमारी।।
छापेमारी के दौरान 25 ड्रग माफियाओं को को UDN पुलिस ने लिया हिरासत में पूछताछ जारी।।

ड्रग्स का जहर बेचने वाले समाज के ही नहीं पूरे राष्ट्र के भी दुश्मन है- एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा।।