उसी कूड़े के ढेर में आज फिर मिला महिला का शव,खुद फील्ड में उतरे SSP करवा रहे कॉम्बिंग
उसी कूड़े के ढेर से फिर मिला एक महिला का शव।।
मंगलवार को भी यहाँ से महिला और एक बच्चे का मिला था शव।।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद फील्ड में उतरे एसएसपी।।
मिले शवों की शिनाख्त के किये जा रहे प्रयास,शहर और देहात में खंगाली जा रही गुमशुदगी।।
पुलिस की अभी तक कि जांच में पारिवारिक एंगल की भी संभावना।।
घटना स्थल पर फोरेंसिक और BDS टीम भी जुटा रही साक्ष्य।।
घटनास्थल के अलावा अन्य जगह भी पुलिस की कॉम्बिंग जारी।।
घटना की तह तक जाने के लिए खंगाले जा रहे तमाम सीसीटीवी।।
संवेदनशील घटना का जब तक नही होगा खुलासा पुलिस की सभी टीमें दिन रात करेंगी काम…SSP अजय सिंह
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की है घटना।।