उत्तराखंड STF ने किया नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
देश की बड़ी कंपनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा।।।
आईबीएल, एचसीएल,टेक महिंद्रा, एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलवाने के देते थे झांसा।।
नामी कंपनी में डाटा एंट्री पोस्ट के लिए बेरोजगार युवाओं को करते थे फोन।।
प्रोसेसिंग शुल्क लेकर देते थे फर्जी जॉब ऑफर लेटर।।
STF ने गिरोह के दो सदस्यों को किया अरेस्ट,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड,12 ATM कार्ड,7 फोन,2 पासबुक,5 चेकबुक और 4 वॉकी टॉकी बरामद।।
गिरिह के द्वारा तेलंगाना,आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक और महारष्ट्र के बेरोजगारों से की धोखाधड़ी।।
सहारनपुर रोड पर बाबा जी ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल रहा था साइबर कॉल सेंटर।।
गृह मंत्रालय के 14c के वेब पोर्टल की सूचना पर उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही।।
संदिग्ध बैंक खातों में रोजाना 25 से 30 हजार की जमा हो रही थी रकम।।
पिछले दो महीनों में संदिग्ध 5 बैंक खातों में जमा हुए लाखों रुपए।।
बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए शातिर गिरोह कर रहा था फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल।।
आरोपी इशविंद्र शेरगिल और विवेक रावत को STF ने किया अरेस्ट।।
इशविंद्र साइबर ठगी के मुकदमें में दिल्ली बसंतकुंज से पूर्व में भी जा चुका है जेल।।
SSP STF नवनीत भुल्लर की युवाओं से सतर्कता बरतने की अपील।।