उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत,शार्ट टर्म वाले 3 में से 2 को भेजा वापस तीसरे को भेजने की कार्यवाही जारी

उत्तराखंड में कुल 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत।।
जिनमें से 247 पाक हिन्दू नागरिक (LTV) लांग टर्म वीजा पर आए भारत।।
जबकि शार्ट टर्म वीजा वाले 3 पाकिस्तानी नागरिकों में से दो को भेजा गया वापस।।
एक अन्य को भी पाकिस्तान वापस भेजने की कार्यवाही जारी।।
आपको बता दें की लांग टर्म वीजा,आधिकारिक और डिप्लोमेटिक वीजा को नही किया गया है निरस्त।।
सामान्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक वापस जाना होगा पाकिस्तान।।
सीएम धामी के निर्देशों और भारत सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों पर DGP दीपम सेठ की ने सभी जिलों के SSP/SP को जारी किए दिशा निर्देश।।