इस एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद मुकदमा दर्ज
देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक के पास मिला सैटेलाइट फ़ोन।।
CISF के जवानों ने चेकिंग के दौरान बरामद किया इरीडियम सेटेलाइट फोन।।
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी नागरिक ई टूरिस्ट वीजा पर आया है भारत।।
Joshua Ivan rechards बताया जा रहा अमेरिकी नागरिक का नाम।।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF ने स्थानीय पुलिस के किया सुपुर्द।।
पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियां अमेरिकी नागरिक से कर रही पूछताछ।।
प्रतिबंधित सैटेलाइट फ़ोन की बरामदगी पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध दर्ज किया गया अभियोग।।