आज फिर 23 ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कालनेमि अभियान के तहत एक्शन

फर्जी बाबाओं के लिए अफात साबित हो रहा सीएम धामी का कालनेमि अभियान।।
धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों पर शिकंजा।।
साधुओं का भेष बना कर महिलाओं और युवाओं को बना रहे अपना शिकार।।
कालनेमि अभियान के तहत फर्जी बाबाओं की धरपकड़ जारी।।
अभियान के दूसरे दिन राजधानी में फिर पकड़े गए 23 ढोंगी बाबा।।
SSP के निर्देशों पर शहर भर के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी जारी।।
SSP अजय सिंह के मुताबिक इसी तरह जारी रहेगा कालनेमि अभियान।।
साधुओं का भेष बनाकर धोखाधड़ी, ठगी करने वाले बाबाओं पर की जा रही कानूनी कार्यवाही।।