आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज स्तर पर किया प्रवासी हेल्पलाइन सैल का गठन

0

IG गढ़वाल राजीव स्वरूप की शानदार पहल प्रवासी हेल्पलाइन सैल का किया गठन।।

गांवों में अकेले रह रहे बुजुर्ग परिजनों की मदद करेगा प्रवासी हेल्पलाइन सेल।।

परिवार से दूर नौकरी करने गए व्यक्ति के द्वारा अपने बुजुर्ग माता पिता की मदद करने में असमर्थ लोगों के लिए सैल होगा मददगार।।

गठित प्रवासी हेल्पलाइन सैल में महिला इंस्पेक्टर को बनाया गया प्रभारी।।

27×7 मदद के लिए काम करेगा गठित किया गया प्रवासी हेल्पलाइन सैल।।

प्रवासी हेल्पलाइन सैल के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर 7302110210

प्रवासी हेल्पलाइन सैल में प्रमुखतः दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले प्रवासी के परिवारजनों की सुरक्षा,आपात् स्थिति में मदद, चिकित्सा आदि समस्याओं में तत्काल पहुंचाई जाएगी मदद।।

सम्बन्धित थाना/चौकी एवं पुलिस कार्यालयों को प्रवासी सैल द्वारा किया जाएगा सूचित।।

सभी आने वाली सूचनाओं और उस पर की गई कार्यवाही को रजिस्टर में किया जाएगा अंकित।।

प्रवासी हेल्पलाइन सैल में प्राप्त होने वाली शिकायतों / समस्याओं के नोडलाधिकारी होंगे संबंधित क्षेत्राधिकारी।।

नोडल अधिकारी द्वारा प्रवासी हेल्पलाइन सैल से प्राप्त सूचनाओं / शिकायतों / समस्याओं का जनपद स्तर से किये गये निराकरण/निस्तारण की आख्या का संकलन कर सैल को साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।।

अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध निराकरण कराया जायेगा।

SSP/SP द्वारा भी प्रवासी हेल्पलाइन सैल से प्राप्त शिकायतों / समस्याओं के निराकरण की मानीटरिंग मासिक अपराध गोष्ठी में अवश्य की जाये।।

रेंज के सभी अधिकारियों को थाना/चौकी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *